Hookah
File Photo

    Loading

    नाशिक : पुलिस कमिश्नर जयंत नाईकनवरे (Police Commissioner Jayant Naiknavare) द्वारा दिए गए आदेश के बाद अपराध शाखा (Crime Branch) के अधिकारियों ने शहर के विभिन्न इलाकों में चल रहे हुक्का पार्लर (Hookah Parlor) पर छापामारी (Raiding) कर कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने हुक्के की सामग्री सहित 14 लोगों को हिरासत में लिया। 

    इन हुक्का पार्लरों पर हुई कार्रवाई

    पुलिस सूत्रों के अनुसार नाशिक शहर पुलिस आयुक्तालय के सीमा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न अवैध धंदो की जानकारी इकट्ठा करते हुए कार्रवाई करने की सूचना अपराध शाखा के सभी युनिट प्रभारी अधिकारियों को दि गई है। इसके अनुसार गंगापुर पुलिस स्टेशन सीमा क्षेत्र के होटल कोबल स्ट्रीट सुला वाइन रोड, होटल बारको सुला वाइन रोड, होटल एयर बार, कॉलेज रोड , मुंबई नाका पुलिस स्टेशन सीमा क्षेत्र के डाटामैटिक्स इमारत की पहली मंजिल के दुकान में, भद्रकाली के होटल शांतीईन, गाडगे महाराज पुल के पास और इंदिरानगर पुलिस स्टेशन के होटल तात्याबा ढाबा, गौलाणे रोड आदि जगह पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए 14 लोगों हिरासत में लिया। 

    इस दौरान पुलिस 64 हजार 390 रुपए के हुक्का पॉट, तंबाकूजन्य पदार्थ सहित अन्य सामग्री बरामद की। इस कार्रवाई को  वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डॉ. अंचल मुदगल, विजय ढमाल, आनंदा वाघ सहित अन्य अधिकारी-कर्मियों ने अंजाम दिया।