mns-chief-raj-thackeray

Loading

नासिक: बारिश के बाद नासिक महारनगरपालिका के चुनाव (Nashik Municipal Election) होने की संभावना के चलते महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) 18 मई से तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इसके चलते पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखाई दे रहा है।

आगामी छह माह में राज्य की राजनीति में बदलाव होने वाला हैं, इसे ध्यान में रखते हुए अपने तीन दिवसीय दौरे में राज ठाकरे नासिक, जलगांव, धुलिया, नंदुरबार और छत्रपति संभाजीनगर, ऐसे 5 जिलों के पार्टी संगठन का जायजा लेने के साथ स्थानीय स्वराज्य संस्था चुनाव की रणनीति निश्चित करेंगे। 

 दौरे को लेकर पार्टी कार्यालय में हुई बैठक 

राज ठाकरे के नियोजित दौरे को लेकर नासिक स्थित पार्टी कार्यालय राजगढ़ में बैठक हुई, जिसमें प्रदेश महासचिव अशोक मुर्तंडक, प्रदेश उपाध्यक्ष एड. रतनकुमार इचम, प्रदेश उपाध्यक्ष पराग शिंदे, जिलाध्यक्ष अंकुश पवार, शहराध्यक्ष दिलीप दातीर, म्युनिसिपल कामगार-कर्मचारी सेना अध्यक्ष सलीम शेख, विभाग अध्यक्ष योगेश लभडे, उपजिलाध्यक्ष नामदेव पाटिल, संतोष सहाणे, महिला सेना की प्रदेश उपाध्यक्ष सुजाता डेरे, विद्यार्थी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप भवर, सहकार सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहन देशपांडे आदि उपस्थित थे। इस दौरान पदाधिकारियों ने ठाकरे के दौरे के नियोजन सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करते हुए जिम्मेदारी का वितरण किया। इसके तहत सभी पदाधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। सरकारी विश्राम गृह में ठाकरे पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।