स्वास्थ्य विभाग में 348 पदों पर होगी भर्ती, प्रशासन की चालबाजी से नगरसेवकों में नाराजगी

    Loading

    नाशिक : नाशिक (Nashik) में कोरोना (Corona) के मरीज (Patient) तेजी से बढ़ रहे है और प्रशासन (Administration) की तरफ से हर दिन नए – नए प्रतिबंध लगाए जा रहे है। किशोरों का वैक्सीनेशन (Vaccination) शुरू हो गया है। इसे देखते हुए महानगरपालिका (Municipal Corporation) के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में 348 पदों (348 Posts) को भरने की राज्य सरकार से मंजूरी मिली है। लेकिन खास बात यह है कि इस निर्णय को लेकर महापौर, जनरल बॉडी और स्थानीय प्रशासन (Local Administration) को अंधेरे में रखे जाने की जानकारी सामने आ रही है। इसे लेकर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है।

    महानगरपालिका में 845 पदों को नगर विकास विभाग ने भरने की शुरुआत की है। इसके पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग में 348 पद भरे जाएंगे। इसके लिए 8 दिसंबर को मंजूरी दी गई है। लेकिन प्रशासन उपायुक्त मनोज घोडे द्वारा इसकी जानकारी महापौर, जनरल बॉडी और स्थायी समिति से छिपाए जाने की जानकारी सामने आ रही है। जबकि सरकार के महत्वपूर्ण आदेश, पत्र व्यवहार को जनरल बॉडी और स्थायी समिति के समक्ष रखा जाता है। लेकिन इस परंपरा को ठेंगा दिखाते हुए प्रशासन अपनी मनमानी कर रहा है।

    देरी को लेकर आश्चर्य

    महापौर सहित सभी नगरसेवकों का कार्यकाल मार्च महीने में समाप्त हो रहा है। इस नौकरी भर्ती में पदाधिकारियों का हस्तक्षेप न हो इसलिए ऐन कोरोना की तीसरी लहर में इस निर्णय की जानकारी महापौर को नहीं दिए जाने की चर्चा है। एक तरफ हजारों की संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे है वहीं  दूसरी तरफ प्रशासन की तरफ से हर दिन कई  नया प्रतिबंध लगाया जा रहा है। ऐसी स्थिति में भी महानगरपालिका स्वास्थ्य विभाग की नौकरी भर्ती में देरी कर रहा है। इसे लेकर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है। प्रशासन के इस रवैये को लेकर कई नगरसेवकों ने नाराजगी व्यक्त की है।

    इन पदों को मिली मंजूरी

    मेडिकल अधीक्षक – 2, रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर – 2, सहायक मेडिकल ऑफिसर -1, मेडिकल ऑफिसर – 58, मेडिकल वैज्ञानिक – 8, सर्जन – 18, स्त्री रोग विशेषज्ञ – 16, बाल रोग विशेषज्ञ –  16, एक्स रे विशेषज्ञ – 4, ऑपरेशन विशेषज्ञ – 9, अस्थिव्यंग विशेषज्ञ – 4, नेत्र चिकित्सक – 4, सिस्टर (हेड नर्स) -14, स्टाफ नर्स -10, एएनएम -74, मिश्रक – 26, लैब टेक्नीशियन – 6,  वार्ड बॉय – 11  और आया 30