किसानों के लिए भोजनालय शुरू

Loading

लासलगांव मंडी में की गई व्यवस्थाः जगताप

लासलगांव. स्थानीय मंडी समिति के लासलगांव मुख्य कृषि मंडी में किसान और मंडी से जुड़े अन्य घटकों के लिए भोजनालय शुरू किया गया है. एेसी जानकारी मंडी समिति की सभापति सुवर्णा जगताप ने दी. उन्होंने कहा, मंडी में कृषि फसल बिक्री करने के लिए आने वाले किसान, व्यापारी, मजदूरों के लिए भोजन व चाय-नाश्ते की व्यवस्था करने के लिए मंडी समिति ने श्री छत्रपति शिवाजी महाराज स्वतंत्र प्याज बिक्री मंडी में सस्ते दामों में किसान भोजनालय व कैन्टीन शुरू की है, जिसका उद्घाटना निफाड़ के तहसीलदर दीपक पाटिल ने किया.

इस दौरान मंडी समिति की उपसभापति प्रीति बोरगुडे, सदस्य पंढरीनाथ थोरे, राजेंद्र डोखले, सुभाष कराड, शिवनाथ जाधव, रमेश पालवे, जि. प. सदस्य डी. के. जगताप, नवनाथ बोरगुडे, तन्मय जगताप, सदस्य सचिव नरेंद्र वाढवणे, सहायक सचिव सुदीन टर्ले, प्रकाश कुमावत, लेखापाल अशोक गायकवाड़, सुनील डचके, सुरेश विखे, दत्तात्रय होलकर, पंकज होलकर, सुशील वाढवणे, संतोष पोटे, संदीप होलकर, संदीप निकम, संजय होलकर, कैलास कुर्हाडे, विजय टापसे आदि उपस्थित थे.