Sanjay Raut
Pic: ANI

    Loading

    नाशिक : शिवसेना (Shiv Sena) के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता संजय राउत (Sanjay Raut) दो दिन के नशिक (Nashik) दौरे पर आ रहे हैं। राज्य की पूर्ववर्ती महाविकास आघाडी सरकार (Mahavikas Aghadi Government) के गिरने के बाद नाशिक के शिवसैनिकों (Shiv Sainiks) में उपजी निराशा को दूर करने के लिए संजय राऊत नाशिक दौर पर आ रहे हैं। संजय राउत के नाशिक दौरे के संबंध में शिवसेना जिला संपर्क प्रमुख भाऊसाहेब चौधरी ने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक 8 जुलाई को सुबह 10.30 बजे शिवसेना के शालिमार स्थित केंद्रीय कार्यालय में सांसद राउत की उपस्थिति में होगी। इस बैठक के बाद संजय राउत दोपहर 12 बजे पत्रकार परिषद लेंगे, इसके पश्चात दोपहर 3.30 बजे संजय राउत नाशिक जिले के शिवसेना पदाधिकारियों (Office Bearers) से मुलाकात करेंगे। 

    मनसे नेता बाला नंदगांवकर ने भी किया नासिक का दौरा

    अपने दौरे के दूसरे दिन संजय राउत 9 जुलाई को सुबह 10.30 बजे इच्छामणि लॉन शिवसेना के पदाधिकारियों और शिवसैनिकों की उपस्थिति में एक बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि संजय राउत नाशिक में शिवसैनिकों में नए उत्साह का संचार करने आ रहे हैं। उल्लेखनीय है, कि अभी दो दिन पहले ही मनसे नेता बाला नांदगांवकर भी नाशिक के दौरे पर आए थे, उन्होंने अपने दौरे में मनसे के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के कामकाज पर सवाल उठाए थे। मनसे नेता नांदगांवकर के नाशिक दौरे के बाद अब शिवसेना सांसद संजय राउत नाशिक दौरे पर आ रहे हैं। समझा जाता है कि, संजय राउत के नाशिक दौरे के बाद नाशिक के शिवसैनिकों में नया उत्साह आएगा।   

    राउत के दो दिवसीय दौरे में शिवसेना के उप नेता बबनराव घोलप, सुनील बागुल, जिला प्रमुख विजय करंजकर, सुनील पाटिल, सांसद हेमंत गोडसे, सुधाकर बडगुजर, पूर्व जिला प्रमुख दत्ता गायकवाड, विधायक नरेंद्र दराडे, किशोर दराडे, पूर्व महापौर विनायक पांडेय, पूर्व विधायक, वसंत गीते, जयंत दिंडे, विपक्ष के नेता अजय बोरस्ते, पूर्व विधायक राजाभाऊ वाजे, योगेश घोलप, अनिल कदम, धनराज महले, काशीनाथ मेंघल, निर्मला गावित, पांडुरंग गगंड, एमएनपी समूह के पूर्व नेता विलास शिंदे, दीपक दातिर, राहुल ताजनपुरे, वी वी एस जिला संयोजक वैभव ठाकरे, बालासाहेब कोंकणे, योगेश बेलदार, सुभाष गैधानी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।