Schools reopen in Maharashtra's Nashik from today, classes started for class 1 to 7 students
Photo:ANI

    Loading

    मुंबई: कोरोना (Coronavirus) काल में देश के सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाकों में एक रहे महाराष्ट्र (Maharashtra) में हालात बेहतर हो रहे हैं। महाराष्ट्र के कई इलाकों में अनलॉक (Maharashtra Unlock) के तहत मॉल, दुकानें और स्कूल (Schools Reopen) भी खोले जा चुके हैं। सोमवार यानी 13 दिसंबर से महाराष्ट्र के नाशिक (Nashik) के छात्राओं के लिए स्कूल फिर से खोल दिए गए हैं। नाशिक में आज से 1 से 7वीं तक के लिए स्कूल फिर से खुल गए हैं।

    बता दें कि, स्कूलों को शुरू करने से पहले सख्त दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। कोविड नियमों के साथ टीचर और नॉन टीचिंग स्टाफ को भी कोरोना वैक्सीन लगवाना अनिवार्य है। स्कूलों को खोलने पर वहां सेनेटाइजेशन और आवश्यक उपाय करने के निर्देश हैं।

    एक रिपोर्ट में सामने आए आंकड़ों के अनुसार, एनएमसी क्षेत्र के 504 स्कूलों में कक्षा 1 से 7 तक के 1,85,279 छात्र हैं और कम से कम 60 प्रतिशत अभिभावकों ने ऑफलाइन कक्षाओं को फिर से शुरू करने के लिए अपनी सहमति दी है। सितंबर में ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षा 5 से 8 के लिए और शहरी क्षेत्रों में कक्षा 8 से 11 के लिए स्कूल फिर से खोल दिए गए थे।