जल समस्या का समाधान, महिलाओं में दौड़ी ख़ुशी की लहर

    Loading

    सिडको : शिवसेना नाशिक महानगर प्रमुख सुधाकर बडगुजर (Chief Sudhakar Badgujar) के प्रयासों से सिडको (CIDCO) के अंबिका नगर (Ambika Nagar) और काम तवाड़े इलाकों (Tawade Areas) में अब नियमित और प्रचुर मात्रा में जलापूर्ति (Water Supply) शुरू हो गई है, जिससे क्षेत्र के लोगों और खासकर महिलाओं (Women) में आनंद की लहर दौड़ पड़ी है। क्षेत्र में जलापूर्ति को सुचारू करने में अहम योगदान देने वाले सुधाकर बडगुजर का हर तरफ से अभिनंदन (Congratulations) किया जा रहा है। 

    सचिन खैरनार, पंकज बकरे, हेमंत धूमल, बशीर अंसारी, विजय कोटकर, रमेश घाटमल, आनंद कुमार, प्रभाकर गोडगे, देवेंद्र सिंह शर्मा, मिलिंद पागर, काका अहिरे समेत क्षेत्र की महिलाओं कहा है कि महापौर के प्रयासों के कारण ही क्षेत्र के लोगों की जल समस्या का स्थायी तौर पर समाधान हुआ है। अंबिका नगर और कामतवाडे क्षेत्र में पेयजल की समस्या बहुत गंभीर हो गयी थी। इस क्षेत्र के लोगों ने जब शिकायत की थी तभी मैंने सोच लिया था, कि इस समस्या का स्थायी समाधान करना है। सुधाकर बडगुजर (शिवसेना महानगर प्रमुख, नाशिक)