Migrant worker hanged due to financial crisis
File Photo

    Loading

    नाशिक: महाराष्ट्र (Maharashtra) में अपनी मांगों को लेकर दीपावली से आंदोलन कर रहे एसटी कर्मियों (ST employees) को लेकर राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार (Mahavikas Aghadi Government) ने अब तक कोई सकारात्मक प्रतिसाद नहीं दिया है, जिसे लेकर कर्मी घातक कदम उठा रहे हैं। फिर से एक एसटी कर्मी के फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) करने की घटना सामने आई है। 

    मृतक कर्मी का नाम शिवनाथ कापाडे है। राज्य में लगातार एसटी कर्मी आंदोलन कर रहे हैं। इससे पूर्व लातूर के उदगीर में संजय केसगिरे ने आत्महत्या कर ली थी। अहमदनगर में एसटी चालक ने अपना जीवन समाप्त किया। इसके चलते कर्मी आक्रोशित हो गए हैं।

    शहापुर डिपो में कर रहे थे नौकरी

    नाशिक में आत्महत्या करने वाले शिवनाथ कापाडे विगत 8 वर्षों से शहापुर डिपो में नौकरी कर रहे थे, जो इस आंदोलन में शामिल हुए थे, परंतु आंदोलन सफल न होने से परेशान होकर उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गंगापुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।