Black Fungus
File Photo

    Loading

    नाशिक. नाशिक (Nashik) में ब्लैक फंगस (Black Fungus) के 23 रोगियों (Patients) का अभी भी इलाज चल रहा है। जिला सामान्य अस्पताल (District General Hospital) से मिली रिपोर्ट (Report) के अनुसार जिले में 3 लाख 99 हजार 842 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज (Discharge) किया जा चुका है। फिलहाल 783 मरीजों का इलाज (Treatment) चल रहा है। इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या में 4 की कमी आई है।

    साथ ही अब तक 8 हजार 647 मरीजों की मौत हो चुकी है, इसकी जानकारी जिला नोडल अधिकारी (District Nodal Officer) डॉ. अनंत पवार (Dr. Anant Pawar) ने दी। ग्रामीण नाशिक में नाशिक 57, बगलान 3, चांदवड़ 31, देवला 4, दिंडोरी 26, इगतपुरी 1, कलवण 6, मालेगांव 4, नांदगांव 11, निफाड़ 145, सिन्नर 142, सुरगाणा 1, त्र्यंबकेश्वर 5, येवला 73, कुल 509 ग्रामीण क्षेत्रों में पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है।

    नाशिक महानगरपालिका क्षेत्र में 251 मरीज, मालेगांव महानगरपालिका क्षेत्र में 16 मरीज और जिले के बाहर के 7 मरीज हैं। कुल 783 मरीजों का इलाज चल रहा है। साथ ही जिले में अब तक 4 लाख 9 हजार 272 मरीज मिल चुके हैं।जिले में मरीजों के ठीक होने की दर ग्रामीण नाशिक में 97.01 फीसदी, नाशिक शहर में 98.16 फीसदी, मालेगांव में 97.05 फीसदी और बाहरी जिलों के मरीजों का दर 97.74 फीसदी है। जिले में रिकवरी रेट 97.70 है। नाशिक ग्रामीण 4 हजार 174 नाशिक महानगरपालिका क्षेत्र 3 हजार 990 मालेगांव महानगरपालिका क्षेत्र 357 और 126 जिले के बाहर कुल 8 हजार 647 मरीजों की मौत हो चुकी है।