सुरगाणा में दूसरी बार 9 बच्चों की सर्जरी

    Loading

    सुरगाणा. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (National Child Health Program) और ग्रामीण अस्पताल सुरगाणा (Rural Hospital Surgana) के संयुक्त तत्वावधान में जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमोल थोरात, निवासी जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रशांत खैरे के मार्गदर्शन में तहसील (Tehsil) में दूसरी बार 9 बच्चों पर कई प्रकार की नि:शुल्क सर्जरी (Free Surgery) की गई। 

    सर्जरी का कामकाज नाशिक के एक्सपर्ट बालरोग सर्जन डॉ. बाबुलाल अग्रवाल की देखरेख में बालरोग भूल विशेषज्ञ डॉ. संजय चौधरी, डॉ. प्रविण पवार, डॉ. योगिता जोपले, डॉ. श्रीकांत कोल्हे, डॉ. माधुरी गावित, डॉ. दीपिका महाले, डॉ. सुनयना पवार, डॉ. भास्कर देशमुख, डॉ. कमलाकर जाधव, होस्टेस प्रज्ञा गोसावी, क्रिस्टीना केलकर, होस्टेस हेमंत बागुल, राहुल देवाडे, धनाबाई चव्हाण, बेबी महाले, हीरा केंगा, जे. एस. चौधरी आदि ने सर्जरी शिविर सफलता के लिए प्रयास किए। इस दौरान शिक्षक रतन चौधरी, रामभाऊ थोरात, भगवान आहेर, ललित चव्हाण आदि उपस्थित थे। 

    बच्चों की गई नि:शुल्क सर्जरी

    इस शिविर में हायड्रोसिल, साईट इन्क्वाईनल हार्निया, फायमोसिस बीमारी के प्रत्येक तीन बच्चे, ऐसे 9 बच्चों की नि:शुल्क सर्जरी की गई। इसमें सागर गावित, खुशाली गायकवाड़, नितीन गावित, रूपाली महाले, अनिकेत गावित, पीयुष जाधव, अर्णव गावित, तनिष्क लोखंडे, योगीराज गाढवे आदि शामिल हैं।