अतिक्रमित क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया जाए : दादाजी भुसे

    Loading

    नाशिक : कृषि और सैन्य कल्याण राज्य मंत्री दादाजी भुसे (Minister Dadaji Bhuse) ने तहसील स्तरीय (Tehsil Level) अधिकारिता समिति की ओर से प्रस्तुत रिपोर्ट में 3091 अतिक्रमण धारकों के नाम कंप्यूटर सिस्टम (Computer System) में शामिल किए जाने पर जोर देते हुए कहा कि नियमितीकरण के लिए डबल स्पेस (Double Space) प्रदान किया जाना चाहिए। जिले के शहरी (Urban) और ग्रामीण क्षेत्रों (Rural Areas) में अतिक्रमण नियामक होने पर प्राधिकरण की प्रक्रिया को लागू करने के निर्देश दिए हैं, वे जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में बोल रहे थे। कृषि मंत्री दादाजी भूसे ने नाशिक महानगरपालिका (Nashik Municipal Corporation) के अतिक्रमित क्षेत्रों का सर्वेक्षण शुरू करने और मालेगांव नगर निगम (Malegaon Municipal Corporation) क्षेत्र में 16 भूखंडों (Plots) का सर्वेक्षण ड्रोन (Survey Drones) से करने के भी निर्देश दिए हैं। मंत्री दादाजी भुसे ने मिशन वात्सल्य के तहत अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को दिए जाने वाले लाभों का भी जायजा लिया। 

    बैठक में जिलाधिकारी गंगाधरन डी, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सचिन पाटिल,  जिला परिषद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी लीना बंसोड़, रेजिडेंट कलेक्टर भागवत डोईफोडे, डिप्टी कलेक्टर निलेश श्रृंगी, प्रांताधिकारी इगतपुरी-त्र्यंबक तेजस चव्हाण, प्रांताधिकारी निफाड अर्चना पाठारे, संदीप आहेर, जिला परिषद के उप प्रमुख, कार्यकारी अधिकारी रवींद्र परदेशी, कार्यकारी अभियंता नाशिक महानगरपालिका संजय अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।