Maharashtra

    Loading

    इगतपुरी : घोटी पुलिस (Ghoti Police) को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस अधीक्षक शहाजी उमाप, अपर पुलिस अधक्षीक माधुरी कांगणे, पुलिस उप अधीक्षक अर्जुन भोसले के मार्गदर्शन में घोटी के सहायक पुलिस निरीक्षक दिलीप खेडकर और पुलिस पथक ने मुंबई-आगरा महामार्ग (Mumbai-Agra Highway) पर स्थित घोटी टोल नाके के पास स्थित खंडोबा हॉटेल के सामने महिंद्रा कंपनी की एक्सयुवी वाहन की जांच की तो उसमें से 4 लाख, 30 रुपए के अलग-अलग गांजे (Hemp) जैसा कोई नशीला पदार्थ (Narcotics) बिना लाइसेंस के ले जाने के कारण पुलिस ने दो संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार कर दस लाख रूपए की महिंद्रा कंपनी की एक्सयूवी कार जब्त की। 

    मिली जानकारी के अनुसार 9 नवंबर को शाम करीब साढ़े छह बजे मुंबई-आगरा हाई-वे पर घोटी टोल बूथ के पास होटल खंडोबा के सामने महिंद्रा कंपनी की एक्सयूवी कार नं. (एम.एच.04.KW.8949) की तलाशी ली गई और महकदार गांजा जैसे पदार्थ की दो पॉड्स को विमल पान मसाला नाम के बैग में खाकी प्लास्टिक चिपकने वाली टेप में पैक किया गया। इस सामग्री की कुल कीमत 4 लाख, 30 रुपए बतायी गई है।

    1985 की धारा 20 (बी) के तहत मामला दर्ज

    इस मामले में संदेश भोइर (35) और वाहन चालक अक्षय रेलेकर (27) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस नाइक प्रसाद दराडे ने उसके खिलाफ घोटी पुलिस स्टेशन में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस एक्ट, 1985 की धारा 20 (बी) के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की जांच पुलिस उपाधीक्षक अर्जुन भोसले, सहायक पुलिस निरीक्षक दिलीप खेडकर, सहायक पुलिस निरीक्षक श्रद्धा गंधास, उप निरीक्षक संजय कावड़े, प्रसाद दराडे, शीतल गायकवाड़, योगेश यंदे कर रहे हैं।