तलेगांव वारोही के छात्र ने की आत्महत्या

    Loading

    नाशिक : तलेगांव वारोही (Talegaon Varohi) के शुभम वाकचौरे (Shubham Wakchaure) (16) ने अपने घर पर फांसी (Hanging) लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। मृतक के पिता राजाराम वाकचौरे (Rajaram Wakchaure) (38) ने अपने पुत्र को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 10 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज (Complaint Filed) कराई है। राजाराम वाकचौरे ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि उनका बेटा शुभम 10वीं कक्षा में पढ़ता था। उन्होंने बताया कि गांव के कुछ लड़के दो-तीन दिन एक लड़की के नाम से व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम (WhatsApp and Instagram) पर झूठा चैट कर रहे थे, फिर मंगलवार (26 अप्रैल) को रात 8.30 बजे के बीच विजय भोकानाल अपने दोस्तों गणेश सोनवणे, विट्ठल भोकानाल, अक्षय जेऊघाले (निमगांव वकड़ा, लासलगांव के निवासी), गोकुल भोकानाल, युवराज भोकानाल, बालासाहेब भोकानाल, अमोल भोकानाल, आकाश भोकानाल ये सभी शुभम वाकचौरे के घर गए और उन्हें पीट-पीट कर मार डाला, उसके बाद रात करीब 11.30 बजे शुभम, पिता राजाराम वाकचौरे, मां सुनीता और दादी सुमन को पीटा बुधवार को शुभम को व्हाट्सएप के जरिए धमकी भरा मैसेज आया था कि वह तुम्हें जान से मार देगा और गायब कर देगा। 

    शुभम ने गुरुवार को भोर के आसपास अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसे इन घटनाओं में शामिल न होने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। विजय भोकानाल, योगेश वाकचौरे, गणेश सोनवणे, अक्षय जेऊघाले, गोकुल भोकानाल, युवराज भोकानाल, विट्ठल  भोकानाल, अमोल भोकानाल, आकाश भोकानाल, बालासाहेब  भोकानाल, डब्ल्यू भोकानाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। चांदवड पुलिस आगे की जांच कर रही है।