Intense MNS movement, board 'Sambhaji Nagar Marg' on the way

    Loading

    नाशिक : नाशिक नगर स्मार्ट सिटी विकास निगम (Nashik Municipal Smart City Development Corporation)के स्पेशियल पर्पज व्हीकल (Special Purpose Vehicle) की स्थापना के बाद महात्मा फुले कला सभागार (Mahatma Phule Kala Auditorium), नेहरु गार्डन, कालिदास कला मंदिर के नवीनीकरण, ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (Traffic Management System), गोदा प्रोजेक्ट जैसे कई कार्यों में भारी भ्रष्टाचार (Corruption) किए जाने की शिकायत मिली है।

    दो वर्षों से पेंडिंग अशोक स्तंभ से त्र्यंबक नाका स्मार्ट रोड का काम और मौजूदा समय में पुराने नाशिक बाजार के पास चल रहे कार्यों की वजह से नागरिक, व्यवसायी, विधार्थी और महिला वर्ग को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसमें शहर के कई चौक-चौराहों के निर्माण का काम बढ़  गया है। फिलहाल पंचवटी के परशरामपुरिया चौक, रविवार कारंजा में स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन की तरफ से ट्रायल रन चल रहा है। बगैर योजना के शुरु किए गए ट्रायल रन की वजह से नागरिक और व्यवसायी परेशान हो गए है। इस ट्रायल रन के खिलाफ नागरिकों में भारी आक्रोश पैदा हो गया है।

    फिलहाल शहर के विभिन्न भागों में चल रहे ट्रैफिक ट्रायल रन को तुरंत बंद करके नागरिकों, व्यवसायियों, विधार्थियों और महिला वर्ग को राहत देने की मांग करते हुए मनसे ने चेतावनी दी है कि ऐसा नहीं करने पर बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा। यह चेतावनी स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर मोरे को मनसे की तरफ से दी गई है। इस मौके पर मनसे प्रदेश उपाध्यक्ष रतनकुमार ईचम, जिलाध्यक्ष अंकुश पवार, शहराध्यक्ष दिलीप दातीर, शहर समन्वयक सचिन भोसले, विभाग अध्यक्ष सत्यम खंडाले, भाऊसाहेब निमसे, रामदास दातीर, नितिन सालवे, विक्रम भोसले, योगेश लभडे, निखिल सरपोतदार, विजय ठाकरे उपस्थित थे।