ठाकरे गुट का बड़ा बयान, गिरणा बचाओ समिति के नाम पर भ्रष्टाचार के आरोप में पालक मंत्री भुसे पर दर्ज हो केस

    Loading

    मालेगांव : गिरणा बचाओ समिति (Girna Bachao Samiti) के नाम पर नासिक जिले पालक मंत्री दादा भुसे (Foster Minister Dada Bhuse) ने हजारों किसानों (Farmers) के साथ धोखाधड़ी (Fraud) की है। गिरणा मोसम शुगर एंड एलाइड इंडस्ट्रीज लि. कंपनी स्थापित करके करोड़ों का भ्रष्टाचार (Corruption) करने का आरोप उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट (Uddhav Balasaheb Thackeray Faction) के शिवसैनिकों ने किया है। इस मामले में नासिक के पालक मंत्री दादा भुसे से पूछताछ करके फौजदारी अपराध दर्ज (Criminal Offense Registered) करने की संबंधी ज्ञापन अपर जिला अधिकारी (Additional District Officer) को सौंपा गया है। 

    दाभाडी में गिरणा चीनी कारखाने को बचाने के नाम पर, वर्तमान पालक मंत्री भूसे ने गिरणी बचाओ समिति के माध्यम से गिरणा शुगर एंड एलाइड इंडस्ट्रीज लि. लिमिटेड की स्थापना की। नासिक जिले के हजारों किसानों से लाखों रुपए वसूले गए और कंपनी के केवल 47 मुख्य शेयरधारकों को दिखाते हुए दिखाया कि उनसे 16 करोड़, 21 लाख, 8 हजार, 800 रुपये की शेयर पूंजी एकत्र की गई थी, लेकिन पालक मंत्री ने गिरणा सहकारी चीनी मिल को नहीं बचाया, उल्टे किसानों और मुख्य अंशधारकों से करोड़ों रुपये की ठगी की, इसलिए उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। 

    भूसे के आवास पर जन आंदोलन किया जाएगा

    अगले 10 दिनों में मामले की जांच कर पालक मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर धोखाधड़ी करने वाले किसानों और कंपनियों के शेयरधारकों का पैसा ब्याज सहित वापस किया जाए, इस वक्त चेतावनी भी दी गई है कि पालक मंत्री भूसे के आवास पर ठगे गए किसान भाइयों के साथ जन आंदोलन किया जाएगा। 

    बड़ी संख्या में ये पदाधिकारी मौजूद रहे

    इस अवसर पर शिवसेना उप जिला प्रमुख रमा मिस्त्री, प्रमोद शुक्ला, राजाराम जाधव, नत्थू जगताप, पवन ठाकरे, प्रवीण देसाले, संगीता नवलखा, भरत पाटिल, जितेंद्र देसाले, अजय जगताप, सुधीर चव्हाण, संजय निकम, भारत अखाड़े, विठोबा चरंग, नंदकिशोर सोनवणे, रामदास सूर्यवंशी, कैलास पाटिल, विलास बिरारी, सनी जगताप सहित अन्य पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।