आरोपी ने दी शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी, जानिए क्या है पूरा मामला

    Loading

    पिंपलगांव बसवंत : अवैध ऑनलाइन बिंगो (Illegal Online Bingo) के खिलाफ शिकायत (Complaint) दाखिल करने वाले को ही फरार संदिग्ध आरोपी (Accused) ने जान से मारने की धमकी दी। अब पुलिस संदिग्ध आरोपी के खिलाफ क्या कार्रवाई करने है, इस ओर सभी की निगाहें लगी हुई है। 

    बता दे कि कुछ दिन पहले अवैध ऑनलाइन बिंगो खेल में धोखाधड़ी होने के बाद रामराव रसाल (38, रा. वावी ठुशी) ने पिंपलगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के विशेष पथक ने दो संदिग्ध आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मुख्य संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। तो पिंपलगांव निवासी संदिग्ध आरोपी प्रीतम गोसावी फरार है, जिसे शिकायतकर्ता ने जान से मारने की धमकी दी। अब पुलिस द्वारा शिकायतकर्ता को सुरक्षा मिलती है या नहीं? साथ ही फरार संदिग्ध आरोपी कब गिरफ्तार होगा? इस ओर सभी की निगाहें लगी हुई है। 

    पिंपलगांव शहर में अवैध ऑनलाइन बिंगो चने वाले प्रीतम गोसावी के खिलाफ मैंने शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद संदिग्ध फरार आरोपी मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस बारे में पिंपलगांव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है। इस बारे में पुलिस अधीक्षक सचिन पाटिल ने ध्यान देकर मुझे न्याय देना चाहिए। -(रामराव रसाल, शिकायतकर्ता)