Maharashtra Police Recruitment : 5 people caught copying during police recruitment in Maharashtra, 18,000 people took the exam
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    नाशिकरोड : नाशिक (Nashik) में टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) प्रतियोगिता (Tournament) पर सट्टा (Bets) लगवाने वाले सट्टेबाजों  (Bookies) को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार (Arrested) किया है। उनके पास से 5 लाख 8 हजार रुपए का माल बरामद किया। वर्तमान में टी-20 वर्ल्ड कप प्रतियोगिता चल रही है। जिस पर बड़े पैमाने पर सट्‌टा चलने की गुप्त जानकारी अपराध शाखा के युनीट क्रमांक दो के पुलिस हवालदार देवकिसन गायकर को मिली। इसके बाद पुलिस ने उपनगर पुलिस थाना के सिमाक्षेत्र के देवलाली गांव में कार्रवाई की।

    वसीम रशीद शेख बाइक (Cr.MH – 04/Z.W -5949) पर बैठकर क्रिकेट वर्ल्ड कप के श्रृंखला प्रतियोगिता पर सट्टा लगा रहा था। इसके लिए वह मोबाइल एप के माध्यम से विकेट, रन और स्कोअर पर नजर रख रहा था। पुलिस को खबर पक्की होने की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने छापेमारी की। इस मामले में पुलिस ने देवलाली गांव के वसीम रशीद शेख और अमोल शिवाजी नागरे को हिरासत में लिया। उन्होंने विजय नंदवाणी के इशारे पर कमिशन लेते हुए सट्‌टा लगवाने की जानकारी दी। इसके लिए वह लोगों से पैसे ले रहा था। 

    इतने की सामग्री बरामद 

    पुलिस ने आरोपी से 3 लाख 48 हजार रुपए नकद, दो मोबाइल, दो बाइक सहित 5 लाख 8 हजार रुपए की सामग्री बरामद की। पुलिस निरीक्षक आनंदा वाघ के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के युनीट क्रमांक दो के अभिजित सोनवणे, पुलिस उपनिरीक्षक विजय लोंढे, पोपट कारवाल, सहायक उपनिरीक्षक श्यामराव भोसले, हवालदार देवकिसन गायकर, शंकर काले, प्रकाश भालेराव, सुगन साबरे, गुलाब सोनार, यशवंत बेंडकुली, मधुकर साबले, सनील आहेर, यादव डंबाले, प्रकाश बोडके आदि ने कार्रवाई की।