Israel begins Corona vaccination of children, vaccines are being given to the age group of 5-11 years
Representative Image

    Loading

    देवलाली कैंप. देवलाली कैंप में कोरोना टीकाकरण की शुरूआत कब होगी, इसका सभी को इंतजार था। अब इंतजार की घड़ी समाप्त हो गई है और यहां टीकाकरण की शुरुआत कर दी गई है। पहले चरण में कोरोना योद्धा अर्थात पंचक्रोशी के 100 लाभार्थी डॉक्टरों, नर्स, स्वास्थ कर्मचारियों को लगाया गया। 

    कॅन्टोन्मेंट अस्पताल में सांसद हेमंत गोडसे, विधायक सरोज अहिरे, पंचायत समिति सभापति विजया कांडेकर, रत्नाकर चुंभले, कॅन्टोन्मेंट बोर्ड के उपाध्यक्ष सचिन ठाकरे, नगरसेवक बाबूराव मोजाड, भगवान कटारिया, नगरसेविका कावेरी कासार, मीना करंजकर, आशा गोडसे, तानाजी करंजकर, भाऊसाहब धिवरे, रतन कासार, चंद्रकांत गोडसे, गटविकास अधिकारी सारिका बारी, सहायक गटविकास अधिकारी विनोद मेढे, डॉ. कैलास भोये, सीईओ अजय कुमार, स्वास्थ अधिकारी जयश्री नटेश, डॉ. शाहू पाटिल, डॉ. नरेश दौलतानी इन सभी वरिष्ठों को टीका लगाया गया। 

    10 हजार डोज उपलब्ध कराए गए

    दूसरे चरण में पुलिस, पालिका कर्मचारी, सफाई कामगारों को टीका लगाया जाएगा। यह जानकारी डॉ. जयश्री नटेश से प्राप्त हुई है। यहां के देवलाली केन्टोन्मेंट अस्पताल के डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में 10 हजार डोज उपलब्ध किए गए हैं।