नाशिक में ‘वैक्सीन ऑन व्हील’ ने पकड़ी रफ्तार, 12 वैनों से अब तक लगाया गया 20 हजार लोगों को टीका

    Loading

    नाशिक: नाशिक जिले (Nashik District) के दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को कोरोना टीका (Corona Vaccine) मिले, इसलिए दो स्वयंसेवी संस्थाओं (NGO) की वैन (Van) भेजी गई है। इस वैक्सीन ऑन व्हील (Vaccine on Wheel) उपक्रम को जिले में अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। 18 से अधिक उम्र वाले 20 हजार नागरिकों को अब तक इस उपक्रम के तहत टीका (Vaccine) लगाया गया है। कोरोना (Corona) से सुरक्षा मिले, इसलिए हर एक पात्र व्यक्ति को प्रतिबंधक टीका लेना आवश्यक है। शहर और तहसील स्तर पर टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगाया जा रहा है। परंतु आदिवासी और गैर आदिवासी तहसीलों के नागरिकों तक टीका लगाने की कड़ी चुनौती जिला प्रशासन और स्वास्थ्य यंत्रणा के सामने थी। स्वदेश फाउंडेशन नामक स्वयंसेवी संस्था ने मदद करने का निर्णय लेते हुए ‘वैक्सीन ऑन व्हील’ उपक्रम शुरू किया। 

    इसके तहत पेठ, सुरगाणा, त्र्यंबकेश्वर और इगतपुरी तहसीलों के दुर्गम क्षेत्रों में संस्था के 6 वैनों से टीकाकरण किया जा रहा है। जीविका फाउंडेशन नामक स्वयंसेवी संस्था ने भी ‘वैक्सीन ऑन व्हील’ उपक्रम के लिए 6 वैन उपलब्ध कराए हैं। 12 वैनों के माध्यम से अब तक 20 हजार नागरिकों को टीका लगाया गया है। यह जानकारी टीकाकरण के नोडल अधिकारी गणेश मिसाल ने दी है।

    नाशिक शहर सहित निफाड़, सिन्नर, येवला, मालेगांव, बागलाण तहसीलों में इन स्वयंसेवी संस्थाओं के वैनों के माध्यम से टीका लगाया जा रहा है। हर एक वैक्सीनेशन वैन को हर दिन 200 टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया है। हर दिन औसतन 185 नागरिकों को टीका लगाया जा रहा है।

    -डॉ. कैलास भोये, समन्वयक, टीकाकरण अभियान

    रॉनी स्क्रूवाला और जरीना स्क्रूवाला के स्वदेश फाउंडेशन ने 'वैक्सीन ऑन व्हील' सेवा पेठ, सुरगाणा, इगतपुरी और त्र्यंबकेश्वर तहसील में उपलब्ध कराई है। इन 4 तहसीलों में इस उपक्रम को भरपूर प्रतिसाद मिल रहा है। वैन के साथ चालक, संगणक ऑपरेटर और टीका देने के लिए परिचारिका, परिचारक उपलब्ध कराए गए हैं। नागरिकों के मकान तक पहुंचकर टीका लगाया जा रहा है। तहसील स्तर पर स्वास्थ्य यंत्रणा भी जनजागृति कर रही है। सुरगाणा जैसी दुर्गम तहसील में भी अच्छा प्रतिसाद मिलने से उत्साह बढ़ गया है।

    -तुषार इनामदार, उपसंचालक, स्वदेश फाउंडेशन