चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी जलापूर्ति योजना : डॉ. भारती पवार

    Loading

    वणी : केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती पवार (Minister Dr. Bharti Pawar) ने कहा है कि जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत दिंडोरी तहसील (Dindori Tehsil) के हर गांव में चरणबद्ध तरीके (Phased Methods) से जलापूर्ति योजना (Water Supply Scheme) लागू की जाएगी। केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा प्रायोजित, जल विद्युत मंत्रालय (Ministry of Hydropower), भारत सरकार के जलापूर्ति और स्वच्छता विभाग, महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित दिंडोरी तहसील में नल जलापूर्ति योजना कार्यों का भूमिपूजन डॉ. भारती पवार ने किया। इस अवसर पर वे बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि पहले चरण में 32 गांवों में 25.27 करोड़ रुपए की जलापूर्ति योजनाएं चलाई जाएगी, उसके बाद अगले चरण में 40 गांवों में 40 करोड़ रुपए की जलापूर्ति योजना का काम पूरा किया जाएगा। 

    केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को सभी राज्यों में लागू किया जा रहा

    डॉ. भारती पवार ने कहा कि केंद्र ने महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य, उज्ज्वला योजना, जनधन योजना, राशन से संबंधित विभिन्न कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को सभी राज्यों में लागू किया जा रहा है। जल जीवन मिशन के तहत पहले चरण में दिंडोरी तहसील में 25.27 करोड़ रुपये के कार्यों का भूमिपूजन समारोह पूरा कर लिया गया है। रावल गांव, नानाशी, करंजवां, ढाकांबे, दहेगांव, चरोसा, करंजलि, टिसगांव, चाचडगांव, नलवाड़ी, दगड पिंपरी, जोपुल, वानी, खुर्द, मनोरी, खडक सुकेणे, खडक सुकेणे, बोपेगांव, कोपरगांव, दहीवी, पळसविहीर में जलापूर्ति योजना शुरू की गई थी। 

    पूर्व जिला परिषद सदस्य मनीषा बोडके, योगेश टिडके और योगेश बर्दे ने भी विभिन्न मुद्दों पर विचार व्यक्त किए। कृषि विभाग की ओर से सोयाबीन की बुवाई का प्रदर्शन किया गया, जिसमें कृषि अधिकारी, सहायक, पर्यवेक्षक ने भाग लिया। कार्यक्रम में तहसीलदार पंकज पवार, जल आपूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता पुरुषोत्तम भांडेकर, समूह विकास अधिकारी चंद्रकांत भावसार, कृषि अधिकारी विजय पाटिल, राशन दुकानदार संघ के प्रदेश अध्यक्ष गणपतराव डोल्से पाटिल, बीजेपी जिला अध्यक्ष मनीषा बोडके, बीजेपी तहसील अध्यक्ष नरेंद्र जाधव समिति के पूर्व सदस्य शाम बोडके, तहसील महासचिव योगेश टिडके, युवा नेता योगेश बर्दे, सरपंच, उप सरपंच, समाज के अध्यक्ष, सदस्य, निदेशक, ग्रामीण, सरकारी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मणराव गायकवाड़ ने किया।