Nawab Malik
नवाब मलिक (File Photo-ANI Twitter)

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक (NCP Leader Nawab Malik) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इसके साथ ही ईडी ने मंगलवार को कहा कि उसके पास एनसीपी नेता के अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी से संबंध होने के पक्के सबूत हैं। 

    ज्ञात हो कि ईडी ने कहा कि नवाब मलिक के खिलाफ कई सबूत इकट्ठा किए गए हैं, जिसमें 1993 के मुंबई ब्लास्ट आरोपी दाऊद इब्राहिम के भांजे अली शाह पारकर के बयान का भी समावेश है। पारकर ने ईडी से पूछताछ में बताया था कि उसकी मां हसीना पारकर (मृतक) ने साल 1996 में कुर्ला में गोवावाला परिसर का कुछ हिस्सा मलिक को बेच दिया था। 

    गौर हो कि ईडी ने अपनी चार्जशीट में नवाब मलिक की पत्नी और बेटे पर मनमानी का आरोप लगाया है। जांच एजेंसी ने कहा कि दोनों बेटों और पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया गया लेकिन कोई भी नहीं आया। जानकारी के अनुसार मलिक की पत्नी को दो बार समन किया गया था जबकि बेटे फराज मलिक को मनी लॉन्ड्रिंग केस में पांच बार बुलाया गया था।