NCP chief Sharad Pawar
File Photo

    Loading

    मुंबई: देश (India) में जारी कोरोना (Coronavirus) के लहर में कई जानी मानी हस्तियां भी कोरोना पॉजिटिव (Cortona Positive) हो रही हैं। ऐसे में एनसीपी चीफ शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि, शरद पवार ने इस मामले में अपने डॉक्टर से बातचीत कर कोरोना कहा है कि, चिंता की कोई बात नहीं है। 

    शरद पवार ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। लेकिन चिंता का कोई कारण नहीं है। मैं अपने डॉक्टर द्वारा सुझाए गए उपचार का पालन कर रहा हूं। मैं उन सभी लोगों से अनुरोध करता हूं जो पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में रहे हैं। अपना टेस्ट कराएं और सभी आवश्यक सावधानी बरतें।

    बता दें कि, देश में कोरोना का प्रकोप जारी है। कोविड से संक्रमित मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। सोमवार के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के तीन लाख से अधिक नए मामले दर्ज हुए हैं। जबकि 439 लोगों की मौत हुई है। ये मामले रविवार की तुलना में लगभग 27 हजार कम हैं।  

    केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर देश में कोरोना के 3 लाख 6 हजार 64 मामले दर्ज हुए हैं। साथ ही 439 लोगों की मौत हुई है। जबकि इलाज के बाद दो लाख 43 हजार 495 लोग ठीक हुए हैं। भारत में मौजूदा समय में कोरोना के 22 लाख 49 हजार 335 सक्रिय केस हैं।