Sharad Pawar

    Loading

    मुंबई. जहाँ  होली (Holi) के मौके देश त्योहार कि ख़ुशी में मग्न है । वहीं इस समय मुबंई (Mumbai) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हाँ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) के अनुसार पार्टी के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) को पेट में गंभीर दर्द की शिकायत के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिकउन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि दर्द के कारण वह काफी असहज महसूस कर रहे थे। फिर जांच जांच के दौरान पता चला कि उनके गॉलब्लैडर में थोड़ी समस्या है।

    गौरतलब है कि NCP नेता नवाब मलिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट के जरिये यह जानकारी साझा की कि शरद पवार को 31 मार्च तक अस्पताल में ही रखा जाएगा। इस दौरान उनकी एंडोस्कोपी और फिर एक सर्जरी भी होगी। इसके बाद ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल पायेगी।

    मलिक का यह भी कहना है कि हॉस्पिटल की तरफ से सलाह के बाद शरद पवार को रक्त-पतला करने वाली दवाओं के सेवन पर रोक दिया गया है। फिलहाल NCP प्रमुख के सभी कार्यक्रम अगले नोटिस तक रद्द कर दिए गए हैं।