File Photo
File Photo

    Loading

    मुंबई. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) तेजी से पैर पसार रहा है। यह वायरस डेल्टा वैरिएंट से खतरनाक है। इसी बीच शुक्रवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) में ओमिक्रॉन के 08 और नए मामले सामने आए हैं। जिसमें से 4 मरीज संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और 1-1 मरीज अमेरिका और नाइजीरिया (America-Nigeria) से लौटा है। जबकि इन लोगों के संपर्क में आने से 2 लोग संक्रमित हुए हैं। जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है। इस बात की जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग (Health Department of Maharashtra) ने दी है।

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को मिले नए 8 मरीज पुरुष है और इनकी उम्र 29 से 45 साल के बीच है। सभी के सैंपल इस महीने के पहले हफ्ते में लिए गए और जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। इन सभी के सैंपल में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में 4 पुणे के हैं, जबकि दो इनके संपर्क में आए है, एक मरीज मुंबई और दूसरा कल्याण-डोम्बिवली का हैं।

    आज आए 8 नए संक्रमितों में से 2 मरीजों को अस्पताल में, जबकि 6 मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। हालांकि सभी लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ली हुई है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश कर रहा है।

    महाराष्ट्र में 40 ओमिक्रॉन संक्रमित

    ओमिक्रॉन के नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 40 हो गई है। इसमें से सबसे ज्यादा 14 मामले मुंबई में सामने आए हैं। जबकि पिंपरी चिंचवड़ में (10), पुणे ग्रामीण (6), पुणे शहर (2), कल्याण डोम्बिवली (2), नागपुर (1), लातूर (1), वसई विरार और बुलढाणा में (1) केस मिला है।

    12 राज्यों को अपनी चपेट में ले चुका है ओमिक्रॉन

    उल्लेखनीय है कि ओमिक्रॉन अब तक देश के कुल 12 राज्यों में एंट्री ले चूका है। देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 115 हो गया है। जिसमें सबसे ज्यादा 40 मामले महाराष्ट्र में मिल चुके हैं। इसके अलावा राजधानी दिल्ली में (22), राजस्थान में (17), कर्नाटक (8), तेलंगाना (8), गुजरात (7), केरल (7), उत्तर प्रदेश (2), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और पश्चिम बंगाल में (1) ओमिक्रॉन केस मिला हैं।

    902 नए मामले, 12 मौतें

    महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के 902 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 12 मरीजों की मौत हो गई। जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,47,840 और मृतकों की संख्या 1,41,329 हो गई है। इसके अलावा 680 लोग कोरोना मुक्त होकर घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 64,95,929 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। फिलहाल में राज्य में 6,903 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा हैं।

    वहीं मुंबई में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 295 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सिर्फ एक मरीज की मौत हुई है। इसके अलावा 24 घंटे के 227 लोग कोरोना मुक्त होकर अपने घर लौटे हैं। फिलहाल शहर में 1,940 सक्रिय मरीज है और इन सभी का इलाज चल रहा है।