File Photo
File Photo

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर बढ़ने लगी है। इस बढ़ते मामलों के बीच ओमीक्रॉन वेरियंट लगातर परेशानी बढ़ा रहा है। गुरुवार को राज्य में फिर से 23 नए ओमीक्रॉन संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसके बाद महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन संक्रमितों की संख्या 88 पहुंच गई है। 

    राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई अपडेट के अनुसार, बीते 24 घंटे में 1,179 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 17 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं इस दौरान 615 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। 

    पहली बार एक साथ इतने ओमीक्रॉन के मामले 

    राज्य में पहली बार एक दिन में 23 ओमीक्रॉन के मामले सामने आए हैं। इसके बाद संक्रमितों की संख्या 88 हो गई है। आज आए मामलों में 13 केस पुणे, मुंबई 5, उस्मानाबाद 2, नागपुर और मीरा भायंदर में एक-एक मामला सामने आया है।