Omicron in India
File Photo

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) ने कहर मचाया है। रोजाना ओमिक्रॉन के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं लोग भी कोरोना नियमों का पालन करते नहीं दिख रहे हैं। इसी बीच नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में शनिवार को 6 नए ओमिक्रॉन केस सामने आए हैं।

    राज्य स्वास्थ्य विभाग (Health Department of Maharashtra) के मुताबिक राज्य में मिले 6 नए मरीजों में से 4 मरीज पुणे में मिले। जबकि, 2 मरीज पिंपरी चिंचवड़ में मिले हैं। राज्य में अब संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 460 हो चुकी हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि ओमिक्रॉन संक्रमितों में अब तक 180 लोग वायरस मुक्त हो गए हैं।

    कहा कितने संक्रमित?

    मुंबई – 372*

    पिंपरी चिंचवड़ – 28

    पुणे ग्रामीण – 21

    पुणे शहर – 13

    नवी मुंबई & पनवेल – 8-8 

    कल्याण डोम्बिवली – 7

    नागपुर & सतारा – 6-6 

    उस्मानाबाद – 5

    वसई विरार – 4

    नांदेड़ – 3 

    औरंगाबाद, बुलढाणा, भिवंडी, निज़ामपुर और मीरा भायंदर – प्रत्येकी 2

    लातूर, अहमदनगर, अकोला & कोल्हापुर – प्रत्येकी 1

    राज्य में 9,170 नए मामले, 7 मौतें

    महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के 9,170 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 7 मरीजों की मौत हो गई। जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,87,991 और मृतकों की संख्या 1,41,533 हो गई है। इसके अलावा 1,445 लोग कोरोना मुक्त होकर घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 65,10,541 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। फिलहाल में राज्य में 32,225 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा हैं।

    वहीं मुंबई में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 6,347 नए मामले सामने आए हैं और 1 मरीज की मौत हुई है। वहीं शहर में 24 घंटे के भीतर 451 लोग कोरोना मुक्त होकर अपने घर लौटे हैं। फिलहाल शहर में 22,334 सक्रिय मरीज है।