
मुंबई: कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस के बगैर कोई भी भाजपा-विरोधी मोर्चा गठित करना संभव नहीं है। साथ ही उन्होंने वर्ष 2024 के चुनाव के लिए संभावित ” शिवसेना-राकांपा गठबंधन” को शुभकामनाएं दीं।
पटोले ने संवाददाताओं से कहा, ” अगर वर्ष 2024 के चुनाव के लिए शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बीच गठबंधन होने जा रहा है तो हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। हालांकि, एक भाजपा-विरोधी मोर्चा कांग्रेस के बगैर साकार नहीं हो सकता।” पटोले उस सवाल पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें उनसे पूछा गया था कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के अकेले मैदान में उतरने की सूरत में शिवसेना और रांकपा के बीच संभावित गठबंधन हो सकता है। यह तीनों ही दल फिलहाल महाराष्ट्र में मिलकर गठबंधन सरकार चला रहे हैं।
महा विकास आघाडी सरकार नवंबर 2019 में सत्ता में आई थी और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे। (एजेंसी)