प्रापर्टी टैक्स, बिजली, पानी बिल 3 महीने माफ हो: राजहंस सिंह

Loading

मुंबई. मुंबई में लॉकडाउन के कारण मुंबईकर काम पर नहीं जा पा रहे हैं. लोग घरों में बंद हैं. रोजगार छिन रहा है. वेतन नहीं मिलने से इसलिए राज्य सरकार 3 महीने तक मुंबईकरों का 3 महीने के लिए प्रापर्टी टैक्स, बिजली और पानी का बिल माफ करे. यह मांग पूर्व विधायक और बीजेपी नेता राजहंस सिंह ने की है. 

राजहंस सिंह ने बताया कि मुंबई महानगर पालिका देश की सबसे समृद्ध महानगर पालिका है जिसका बजट देश के कई राज्यों से भी अधिक है. इसका बजट 38000 करोड़ रुपया है. बीएमसी ने विभिन्न बैंकों में 58000 करोड़ रुपया डिपाँजिट रखा है. राज्य सरकार 3 महीने तक प्रापर्टी टैक्स, बिजली, पानी का बिल माफ करने का आदेश दे. इससे पहले कांग्रेस नेता अमरजीत सिंह मनहास ने भी टैक्स माफ करने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा था,  लेकिन उनकी भी मांग अभी तक स्वीकार नहीं की गई है.