Loading

    मुंबई: भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने शनिवार को कहा कि केंद्र की नयी सैन्य भर्ती योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन ‘राजनीति से प्रेरित’ है। उन्होंने कहा कि आगजनी एवं सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने में संलिप्त लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने पर उन लोगों को भविष्य में नौकरी पाने में बहुत मुश्किल होगी। 

    सशस्त्र बलों में चार साल की अल्पकालिक भर्ती के लिए लायी गई इस योजना के खिलाफ देशभर में हिंसक प्रदर्शन हुए हैं।  पाटिल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अग्निपथ (योजना) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हो रही हिंसा राजनीति से प्रेरित है।

    यदि उपद्रव कर रहे लोगों पर आपराधिक मामले दर्ज किये जाते हैं, तो उनके लिए कोई भी नौकरी पाना अत्यधिक कठिन हो जाएगा। यह स्थायी रूप से उनके करियर को नुकसान पहुंचाएगा। ”

    उन्होंने कहा कि युवाओं को सावधानीपूर्वक योजना को समझना चाहिए और हिंसा से दूर रहना चाहिए, क्योंकि इस तरह की घटनाएं समाज में अव्यवस्था पैदा करेंगी।