Representative Photo
Representative Photo

Loading

पिंपरी: मावल तालुका (Maval Taluka) के कासारसाई बांध (Kasarsai Dam) में एक 10 वर्षीय बालक डूब (Drown) गया। रविवार को उसकी लाश (Dead Body) पायी गई। मृतक बालक की पहचान आदर्श संतोष गायकवाड़ (10 वर्ष निवासी वैदुवाड़ी, हडपसर) के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आदर्श अपनी मौसी पल्लवी साल्वे के साथ कासारसाई बांध क्षेत्र में आया था। पल्लवी और आदर्श पानी में खेल रहे थे। उस समय पानी की गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण आदर्श डूब गया। 

आदर्श के डूबने का एहसास होने पर पल्लवी ने घटना की सूचना शिरगांव परंदवाड़ी पुलिस थाने (Shirgaon Parandwadi Police Station) में दी। पुलिस उपनिरीक्षक बी सी गावित, कांस्टेबल जॉन पठारे, पुलिस नायक पी. एम.  खेडकर मौके पर पहुंचे।

इलाज से पहले ही मौत हो गई

मावल में मावल इंस्टीट्यूट ऑफ वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन के लाइफगार्ड नीलेश गराडे, भास्कर माली, अविनाश कार्ले, विनय सावंत, अनीश गराडे, राजाराम केदारी और शिवदुर्ग मित्र लोनावला ने तलाशी अभियान चलाया। पानी में डूबे आदर्श को बाहर निकाला गया। हालांकि इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई। इस घटना से आदर्श का परिवार सदमे में है।