Arrest
File Photo

    Loading

    पिंपरी: पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस (Pimpri-Chinchwad Police) के सामाजिक सुरक्षा दस्ते ने पिंपरी गांव (Pimpri Village) स्थित नवमहाराष्ट्र स्कूल (Navmaharashtra School) के पीछे एक कार्रवाई को अंजाम देते हुए पौने तीन लाख रुपए का गांजा (Ganja) बरामद किया है। इस कार्रवाई में गौतम किसन गायकवाड (47, निवासी नवमहाराष्ट्र स्कूल के पीछे, पिंपरीगांव, पिंपरी, पुणे) औऱ दिपक उर्फ दिपेश इंद्रेकर (24, निवासी भाटनगर, पिंपरी, पुणे) को गिरफ्तार (Arrested) कर उनके साथ रेखा पोपटसिंह तामचीकर (38, निवासी भाटनगर, पिंपरी, पुणे) के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पिंपरी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। 

    सामाजिक सुरक्षा दस्ते के पुलिस निरीक्षक देवेंद्र चव्हाण से इस कार्रवाई को लेकर दी गई जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम को मुखबिर से आरोपी रेखा और दीपेश द्वारा गौतम को बिक्री के लिए गांजा उपलब्ध कराए जाने की खबर मिली।

    पुलिस कर रही मामले की जांच

    इसके अनुसार पुलिस टीम ने छापा मारकर गौतम के पास से 11 किलो गांजा बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दूसरे आरोपी दीपेश को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई में छह हजार रुपए नकद, 2 लाख 83 हजार 750 रुपए का गांजा, 2,330 स्टॅपलर, दो हजार रुपए का वजन कांटा, छह हजार रुपए का मोबाइल कुल 3 लाख 1 हजार 080 रुपए का माल जब्त किया गया है। पिंपरी पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है।