Congress leader in Gujarat infected with Corona virus, hospitalized

Loading

-विभागीय आयुक्त डॉ.दीपक म्हैसेकर की जानकारी

पुणे.  पुणे विभाग में शनिवार तक 11 हजार 528  कोरोना बाधित मरीज ठीक हो कर घर चले गए. वहीं विभाग में कोरोना बाधित मरीजों की संख्या 18 हजार 532 जा पहुंची है. 6 हजार 213 मरीजों का उपचार अस्पताल में जारी है. विभाग में अब तक कुल 791 लोगों ने कोरोना के चलते जान गंवाई है. उपचार करा रहे 340 मरीज गंभीर हैं. पुणे विभाग में ठीक होनेवाले मरीजों का प्रमाण 62.21 फीसदी है, जबकि मौत का प्रमाण 4.27 है. उक्त जानकारी विभागीय आयुक्त डॉ.दीपक म्हैसेकर ने दी.

सांगली जिले में 5 नए मरीज मिले 

  पुणे जिले में 14  हजार 725 कोरोना से बाधित हैं तो 9  हजार 2  मरीज ठीक हो कर घर चले गए हैं,जबकि 5  हजार 159 मरीजों का उपचार चल रहा है. वहीं 564  मरीजों की मौत हो गई है. जबकि 320 मरीज गंभीर हैं. पुणे जिले में ठीक होनेवाले मरीजों का प्रमाण 61.13 फीसदी है. जबकि मौत की दर 3.83 प्रतिशत है. शनिवार को  पुणे विभाग में 603 मरीजों की वृद्धि हुई. इसमें पुणे जिले से 477  , सातारा जिले से 19, सोलापुर जिले से 100, सांगली जिले से  5  तो कोल्हापुर  जिले में 02 मरीज मिले. सातारा जिले में कुल  कोरोना मरीजों की संख्या  800 है. 613 ठीक हो कर घर चले गए हैं. जबकि अभी भी 148 का इलाज जारी है.  सोलापुर जिले में  2  हजार 5 कोरोना मरीज हैं. 1 हजार 79 मरीज ठीक हो कर घर चले गए. 754 का इलाज जारी है.