PCMC

Loading

पिंपरी: 10वीं की परीक्षा में 80 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल करनेवाले पिंपरी-चिंचवड़ महानगरपालिका माध्यमिक विद्यालय (Pimpri-Chinchwad Municipal Corporation Secondary School) के 170 मेधावी छात्रों और 12 दिव्यांग छात्रों को महानगरपालिका द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। महानगरपालिका की लखपति योजना (Lakhpati Yojana) के तहत इनमें से 19 छात्रों (Students) ने इस साल एक लाख का इनाम जीता है। महानगरपालिका इन छात्रों के इनाम पर करीब 4 करोड़ रुपए खर्च करेगा।

शहर में महानगरपालिका के 18 माध्यमिक विद्यालय हैं। इन स्कूलों से 1,780 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। पिंपरी-चिंचवड़ महानगरपालिका माध्यमिक विद्यालय के मेधावी छात्र और 10वीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विकलांग छात्रों को महानगरपालिका द्वारा नकद राशि के रूप में पुरस्कृत किया जाता है। यह योजना महानगरपालिका द्वारा वर्ष 2008-2009 से क्रियान्वित की जा रही हैं। 

दिव्यांग छात्रों को 50-50 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा

शैक्षणिक वर्ष 2015-16 से इस योजना और नीति में परिवर्तन किया गया। इसके अनुसार, महानगरपालिका के 18 माध्यमिक विद्यालयों के 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 19 विद्यार्थियों को एक-एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। 85 से 89.99 प्रतिशत अंक लाने वाले 59 विद्यार्थियों को 50-50 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा। वहीं, 80 से 84.99 प्रतिशत अंक लाने वाले 80 छात्रों में से प्रत्येक को 25 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा। इसके साथ ही 35 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले और 40 प्रतिशत निःशक्तता वाले 12 दिव्यांग छात्रों को 50-50 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।