Women Safety

    Loading

    पुणे : ‘प्रथम ताई उपक्रम’ महिला सुरक्षा (Women Safety) की दृष्टि से एड. रेणुका चलवादी (Ad. Renuka Chalwadi) द्वारा शुरू किया गया उपक्रम काफी सराहनीय (Commendable) है। इस तरह का उपक्रम केवल शहर के एक मोहल्ले में नहीं, बल्कि पूरे शहर में चलाया जाए, ऐसा मंतव्य राज्यसभा की सांसद वंदना चव्हाण (Rajya Sabha MP Vandana Chavan) ने दिया।

    विद्यानगर (Vidyanagar) स्थित पुणे इंटरनेशनल स्कूल (Pune International School) में ‘प्रथम ताई’ संकल्पना के तहत महिलाओं की सुरक्षा, उनका आदर और विकास की दृष्टि से एड। रेणुका चलवादी ने मोहल्ला वकील, मोहल्ला काउन्सिलर, मोहल्ला स्ट्रीट लाइट योजना, मोहल्ला महिला सशक्तिकरण तथा मोहल्ला पाठशाला ऐसी ‘5M पॉलिसी’ तैयार की है। इस उपक्रम का उद्घाटन करते समय सांसद वंदना चव्हाण बोल रही थी।

    कार्यक्रम को प्रमुख अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक कमल ढोले पाटिल, पूर्व नगरसेवक हुलगेश चलवादी, वडगाव शेरी निर्वाचन क्षेत्र के अध्यक्ष नाना नलावडे, महिला अध्यक्षा नीता गलांडे, पुणे शहर युवती समन्वयक आश्विनी परेरा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन प्रा. स्मिता लोंढे ने किया।