Loading

पुणे. पुणे में सोमवार की सुबह एक घर में रसोई गैस लीक होने से हुए विस्फोट में 6 महीने की बच्ची सहित एक परिवार के 3 सदस्य घायल हो गए. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि शहर के खराडी इलाके में संभाजी नगर में रहने वाली आशा भवाले (26) सुबह गैस बर्नर को चालू किया, तब यह घटना घटी. भवाले ने रविवार को नया गैस कनेक्शन खरीदा था. आशा, उसके मजदूर पति शंकर भवाले (28) और उनकी बेटी स्वराली विस्फोट में घायल हो गए. उन्होंने बताया कि तीनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. अधिकारी के अनुसार, प्रथम दृष्टया लगता है कि गैस रिसाव की वजह से विस्फोट हुआ.

This is published from the Print feed.