wardha

Loading

अबतक 12, 410 स्वस्थ होकर लौटे घर

पुणे. कोरोना संक्रमण के मामले में खतरे के निशान तक पहुंचे पुणे जिला में सोमवार को 660 नए मरीज मिले हैं. वहीं बीते 24 घंटे में 23 मरीजों की मौत हुई है. जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 21 हजार 237 हो गया है, जिसमें से 12 हजार 410 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं. कोरोना से मरनेवालों की संख्या 721 हो गई है.फिलहाल 8106 मरीजों का अस्पतालों में इलाज जारी है जिसमें से 423 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

पुणे संभाग में 822 नए मरीज मिले

पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिला) में आज 822 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 25 हजार 949 हो गई है, हालांकि इसमें से 15 हजार 606 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से घर लौट गए हैं. जबकि 1047 मौतें दर्ज हुई हैं. फिलहाल अस्पतालों में दाखिल 9296 में से 524 मरीजों की तबीयत गंभीर बताई गई है. पूरे संभाग में अब तक एक लाख 69 हजार 532 मरीजों की स्वैब टेस्टिंग की गई. इसमें से एक लाख 67 हजार 492 मरीजों की रिपोर्ट मिली है, जबकि 2030 रिपोर्ट्स मिलनी बाकी है. कुल एक लाख 41 हजार 226 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है.जबकि 25 हजार 949 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. इसमें अकेले पुणे जिले मरीजों की संख्या 21 हजार 237 है.

सोलापुर में 97 मरीज मिले 

जिलावार कोरोना के अपडेट्स के बारे में पुणे के संभागीय आयुक्त डॉ दीपक म्हैसेकर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुणे के बाद आज सोलापुर में सर्वाधिक 97 मरीज मिले हैं.इसके बाद यहां कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2530 हो गई है.इसमें से 1555 स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं जबकि 261 मरीजों की मौत हो चुकी है.फिलहाल 714 मरीजों का इलाज चल रहा है.सातारा जिले में आज मिले 37 मरीजों के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 1011 हो गई है.इसमें से 43 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 713  मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं. फिलहाल 255 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.सांगली जिले में आज 12 नए मरीज मिलने के बाद कुल मरीजों की संख्या 340 हो गई है.इसमें से 215 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 12 की मौत हो चुकी है.यहां 113 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.कोल्हापुर जिले में आज 17 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 831 हो गया है.हालांकि इसमें से 713 इलाज के बाद घर लौट गए हैं, जबकि 10 मरीजों की मौत हो गई है.फिलहाल 108 मरीजों का इलाज चल रहा है.