Research: Scientists explain the results of the continued spread of Covid-19
File

Loading

पुणे. पूरे देश में कोरोना वायरस की महामारी लगातार फैल रही है, वहीं महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. राज्य में मुंबई के बाद सर्वाधिक मामलों वाला शहर पुणे है. यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 823 मामलों की पुष्टि हुई है. 

पुणे स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि एक दिन के लिहाज से ये सबसे बड़ी संख्या है. शहर में अब संक्रमितों की संख्या 15 हजार हो गई है और 584 लोगों की मौत हो चुकी है.

बढ़ रहे कोरोना के मरीज

शनिवार को दिनभर में पुणे में कोरोना के 389 नए मरीज मिले थे. इसके बाद शहर में महामारी के संक्रमितों का आंकड़ा 14 हजार 725 तक पहुंच गया. हालांकि इसमें से कल तक 9002 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं. जिले में यह महामारी अब तक 584 जिंदगियों को निगल चुकी है. आज नए से 823 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. एक दिन में इतने ज्यादा संक्रमित मरीजों के मिलने का यह अब तक का पहला अवसर है. अब संक्रमितों का आंकड़ा 15 हजार पार कर गया है.