rly tikat chaking
File

    Loading

    पुणे:  पुणे रेल मंडल (Pune Railway Division) पर अक्टूबर (October) महीने में टिकट जांच के दौरान  23 हज़ार 726 लोगों को  बिना टिकट (Without Tickets) यात्रा करते पाया गया और उनसे  97 लाख 48 हजार रुपए जुर्माना (Fine) वसूल किया। इसी के साथ 11  लोगों को अनियमित रूप से यात्रा (Travel) करने पर 7600 रुपए जुर्माना लगाया गया, जबकि बिना बुक किए गए सामान को ले जाते हुए 138 लोगों  से 18 रुपए हज़ार से अधिक जुर्माना राशि वसूल की गई है।

    अक्टूबर माह में  बिना टिकट, अनियमित यात्रा करते हुए पाए जाने पर  23875 यात्रियों को जुर्माना किया गया जो पिछले सात महीनों में किसी एक महीने का सर्वाधिक आंकड़ा है।         

    कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति 

    उक्त कार्रवाई मंडल रेल प्रबंधक रेणु शर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रकाश उपाध्याय और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील मिश्रा के मार्गदर्शन में और मंडल वाणिज्य प्रबंधक  श्याम कुलकर्णी, सहायक वाणिज्य प्रबंधक एस. वी. एन. सुभाष के नेतृत्व में टिकट जांच निरीक्षकों और रेल सुरक्षा बल के सहयोग से की गई।  रेल प्रशासन द्वारा इस प्रकार की टिकट जांच नियमित तौर पर चलाई जा रही है । यात्रियों से अनुरोध किया जाता है कि वर्तमान में केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी गई है अतः वे कन्फर्म टिकट लेकर ही यात्रा पर निकलें। अन्यथा उन्हे  रेल अधिनियम के तहत जुर्माना देना होगा तथा न भरने की स्थिति में जेल की सजा भी हो सकती है।