Exams
File Photo

Loading

पुणे: राज्य मंडल की बारहवीं की परीक्षा (Maharashtra State Board 12th Exam) में नकल (Copy) करते हुए राज्य के 170 विद्यार्थियों (Students) को पकड़ा गया है। इनमें 40 विद्यार्थी पुणे मंडल (Pune Division) में पकड़े गए हैं, जबकि छत्रपति संभाजीनगर (Chhatrapati Sambhajinagar) में 60 विद्यार्थियों को कॉपी करते पकड़ा गया। बारहवीं के फिजिक्स विषय की परीक्षा के दौरान कॉपी करते सबसे अधिक कॉपी करते 50 विद्यार्थियों को पकड़ा गया था।

दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में इस बार कॉपी के मामले कम हो इसके लिए इस बार परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले प्रश्न पत्र की कॉपी बांटने का सिस्टम रद्द किया गया था। साथ ही राज्य शिक्षा मंडल और फ्लाईंग स्क्वाड की नियुक्ति कर उनकी तैनाती परीक्षा केंद्रों पर की गई है। इसके बावजूद विद्यार्थियों द्वारा कॉपी करने के मामले सामने आ रहे हैं।

छत्रपति संभाजीनगर में आ रहे नकल के अधिक मामले

मराठवाडा में विशेषकर छत्रपति संभाजीनगर विभागीय मंडल में आने वाले जिले के स्कूल की इमारत की रचना, दीवार नहीं होने की वजह से कॉपी के मामले सामने आ रहे है। बीड, परभणी, हिंगोली, जालना और छत्रपति संभाजीनगर जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कॉपी करने के मामले में 1 मार्च को 60 विद्यार्थी पर कार्रवाई की गई है। परीक्षा की शुरुआत अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्र से हुई थी। उस दिन कॉपी करने का एक भी मामला सामने नहीं आया था।

केमिस्ट्री, राजनीति शास्त्र पेपर में 59 मामले

बुधवार 1 मार्च को पहले सत्र में बारहवीं के रसायनशास्त्र, केमिस्ट्री और एमसीवीसी की परीक्षा में 46 विद्यार्थियों को कॉपी करते पकड़ा गया था, जबकि दूसरे सत्र में राजनीति शास्त्र के पेपर में 13 लोगों को कॉपी करते पकड़ा गया।

विभाग स्तरीय कॉपी पर की गई कार्रवाई

  • छत्रपति संभाजीनगर: 60
  • पुणे: 40
  • नागपुर: 33
  • मुंबई: 05
  • कोल्हापुर: 01
  • नासिक: 09
  • अमरावती:05
  • लातूर:15

नकल करते पकड़े जाने के बाद विद्यार्थियों से उस विषय की प्रश्न पत्रिका और उत्तर पत्रिका जब्त कर लिया जाता है। वह विद्यार्थी स्कूल से बाहर न हो, गलत रास्ते में न चला जाए इसके लिए उसे दूसरे विषय की परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाता है।

–शरद गोसावी, अध्यक्ष, राज्य शिक्षा बोर्ड, महाराष्ट्र