Spitting
file

Loading

पुणे.  कोरोना का प्रादुर्भाव बढ़ रहा है. उसके बावजूद मास्क नहीं पहनने, सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने, सार्वजनिक जगहों पर थूकने वाले 186 लोगों के खिलाफ पुणे कैन्टोन्मेंट बोड ने कार्रवाई की है. कार्रवाई के जरिये अब तक 24 हजार 800 रुपए का दंड वसूला गया है. कोरोना के संकट को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित दूरी बनाए रखने, नियमों का पालन करने के लिए कहा जा रहा है. ऐसा नहीं करने पर दंड वसूलने की चेतावनी पुणे कैन्टोन्मेंट बोर्ड ने दी है. 

पुणे कैन्टोन्मेंट बोर्ड की सीमा में पिछले कई दिनों से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. एक्टिव मरीजों की संख्या 100 तक पहुंच गई है. इसके मद्देनजर सार्वजनिक स्वास्थ्य व स्वच्छता के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर बोर्ड द्वारा कार्रवाई की शुरुआत की गई है. इसके तहत मास्क नहीं पहनने वाले 178 लोगों से 17 हजार 800 रुपए, सुरक्षित दूरी का पालन नहीं करने वाले 6 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 6 हजार रुपए जबकि सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर एक हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया.