जिला सुरक्षा मंडल के कर्मियों को अतिरिक्त वाहन भत्ता

Loading

– 1 हजार का वाहन भत्ता किया मंजूर

पुणे. कोरोना महामारी की वजह से सभी ओर लॉकडाउन लागू किया गया था. इससे सार्वजनिक यातायात व्यवस्था भी बंद हो गई. इससे जिला सुरक्षा मंडल में काम करनेवाले कर्मियों का परिवहन का खर्चा बढ़ रहा था. इस वजह से इन कर्मियों को अतिरिक्त वाहन भत्ता देने की मांग कामगार नेता सुनील शिंदे द्वारा मंडल से की गई थी. इसके अनुसार कर्मियों को 1 हजार का अतिरिक्त भत्ता मंजूर किया गया है.

3 माह का भत्ता मिलेगा

इस बारे में सुनील शिंदे ने कहा कि सार्वजानिक यातायात व्यवस्था बंद होने की वजह से सुरक्षा कर्मियों को अपने काम पर जाने में दिक्कते आ रही थी. साथ ही इन लोगों की सेवा अत्यावश्यक थी. इस वजह से काम पर हाजिर रहने के लिए इन लोगों की परेशानी हो रही थी. साथ ही इन लोगों का खर्चा भी बढ़ रहा था. शिंदे ने कहा कि इस वजह से मंडल से हमने अतिरिक्त वाहन भत्ता देने की की मांग की थी. मंडल ने भी इसका प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेजा था. सरकार ने निर्देश दिए थे कि उपलब्ध निधि के अनुसार संबंधित मंडल निर्णय करें. इसके अनुसार पुणे जिला सुरक्षा मंडल ने कर्मियों को 1 हजार का अतिरिक्त वाहन भत्ता मंजूर किया है. साथ ही अप्रैल मई व जून ऐसे तीन माह का अतिरिक्त भत्ता देने का फैसला किया है. इसको लेकर हमने मंडल के अध्यक्ष का अभिनन्दन भी किया.