After Rahul Gandhi, now it is the turn of Bachchu Kadu NCP's banner in Pune

Loading

पुणे: कांग्रेस (Congress) के लिए 24 मार्च का दिन किसी काले दिन से कम नहीं होगा। शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है। इसके बाद देश की राजनीति में भूचाल आ गया है। इस फैसले के बाद तमाम विपक्षी दलों ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है और मोदी सरकार (Modi Government) के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है।

इसीबीच अब राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) ने प्रहार जनशक्ति पार्टी के विधायक बच्चू कडू (Bachchu Kadu) को लेकर सवाल खड़े किए है। उन्होंने कहा कि, सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में नासिक की सत्र अदालत ने बच्चू कडू (Bachchu Kadu) दो साल कारावास की सजा सुनाई है। लेकिन अब उनकी विधायक सदस्यता कब रद्द होगी? राष्ट्रवादी पार्टी ने पुणे  (Pune) में बैनर लगाते हुए सरकार का ध्यान इस तरफ खींचने की कोशिश की है। 

एनसीपी युवा कांग्रेस ने पुणे में बैनर लगाकर पूछा कि, बच्चू कडू की विधायक सदस्यता कब रद्द किया जाएगी। विधायक बच्चू कडू को नासिक के जिला सत्र न्यायालय ने दो साल की सजा सुनाई है। उनकी विधायक सदस्यता कब रद्दी होगी, नियम सभी के लिए समान होने चाहिए।

दरअसल, राहुल गांधी ने साल 2019 में कर्नाटक की सभा में मोदी सरनेम को लेकर बयान दिया था। तब उन्होंने कहा था- सभी चोरों का सरनेम ‘मोदी’ क्यों होता है। इसके बाद इस मामले में उन्हें 2 साल की जेल हुई। जिसके चलते उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी गई। इस फैसले के बाद पूरे देश में बीजेपी के खिलाफ गुस्सा जताया जा रहा है।