arrest
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

    Loading

    पुणे. बन्द हॉस्पिटल (Hospital) का ताला तोड़कर उसमें से महंगी आई टेस्टिंग मशीन (Eye Testing Machine) चोरी करने की घटना पुणे (Pune) के श्री साईनाथ हॉस्पिटल (Shree Sainath Hospital) में घटी थी। इस मामले में भारती विद्यापीठ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार (Arrested) कर उनसे 2 लाख 75 हज़ार रुपए कीमत की मशीन जब्त कर ली है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुरेश कानदास वैष्णव (30) और प्रकाश गौराराम माली (31) है।  इस मामले में डॉ. संभाजी किशन मांगड़े (निवासी धनकवडी) ने भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता की त्रिमूर्ति चौक में श्री साईनाथ हॉस्पिटल है। 8 सितंबर को जब हॉस्पिटल बंद था, आरोपियों ने उसका ताला तोड़कर हॉस्पिटल में प्रवेश किया।  हॉस्पिटल से ऑय टेस्टिंग मशीन चोरी कर ली।  9 सितंबर की सुबह 9 बजे मशीन चोरी की घटना सामने आई। इस मामले की जांच के दौरान दो आरोपी को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की मशीन जब्त कर ली गई है। आरोपी चश्मा बनाने का काम करते है। इस तरह की और घटनाओं को आरोपियों ने अंजाम दिया है क्या ? पुलिस इसकी जांच कर रही है। 

    कार्रवाई में यह रहे शामिल

    यह कार्रवाई जोन-2 के पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त सुषमा चव्हाण, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पुलिस निरीक्षक जगन्नाथ कलसकर, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) संगीता यादव के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक नितिन शिंदे, अंकुश कर्चे, पुलिस अंमलदार रविंद्र भोसले, रविंद्र चिप्पा, गणेश सुतार, सचिन पवार, नीलेश खोमणे, योगेश सुल, हर्षल शिंदे, अभिजीत जाधव, गणेश शेंडे, राहुल तांबे, धनाजी धोत्रे, नवनाथ ख़ताल, सचिन गाड़े, शिवदत्त गायकवाड़, आशीष गायकवाड़, विक्रम सावंत, जगदीश खेड़कर की टीम ने की। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक धीरज गुप्ता कर रहे है।