पिंपरी-चिंचवड के मालपानी इस्टेस्ट में फर्जी सिम कार्ड के जरिए चल रहा था बेटिंग का रैकेट, पांच गिरफ्तार

    Loading

    पिंपरी: फर्जी कागजात (Fake Documents) बनाकर सिम कार्ड (SIM Card) हासिल कर उसके जरिए बेटिंग का रैकेट (Betting Racket) चलानेवाली गैंग का पिंपरी-चिंचवड पुलिस (Pimpri-Chinchwad Police) ने पर्दाफाश किया है। पिंपले सौदागर के मालपानी इस्टेस्ट में छापेमारी कर यह कार्रवाई की गई। इसमें पांच आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) कर उनके पास से पांच लाख 31 हजार रुपए का माल बरामद किया गया है। 

    गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम विनोद उर्फ बालू बलीराम अग्रवाल (44), रोहित उर्फ सोनू कैलास अग्रवाल (21), शुभम अजय जहांगिरदार (28), सनी जगदिश मंगलानी (32), हितेश पुरण लोहाना (30) है।  उनके खिलाफ क्राइम ब्रांच युनिट चार के पुलिस नाईक मोहम्मद नदाफ ने सांगवी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

    5.31 लाख का माल बरामद

    इस बारे में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने अपने स्वयं के वित्तीय लाभ के लिए साजिश रची और जाली दस्तावेज पेश किए। उन्होंने इसे सच साबित करने के लिए एक नकली सिम कार्ड लिया। इस सिम कार्ड के जरिए पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी सट्टे का धंधा चला रहा है जिस पर सरकार ने रोक लगा दी है। 

    30 मोबाइल और अन्य सामग्री पुलिस ने की जब्त 

    इसी के तहत पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से अलग-अलग कंपनियों के 30 मोबाइल, तीन लैपटॉप, कैश, मोबाइल फोन बॉक्स, नोट काउंटिंग मशीन, अकाउंट डायरी आदि 5 लाख 31 हजार रुपए की सामग्री जब्त की गई है। सहायक पुलिस निरीक्षक अमरीश देशमुख मामले की जांच कर रहे हैं।