राहुल गांधी के विरोध में बीजेपी का पिंपरी-चिंचवड में जूते मारो आंदोलन

    Loading

    पिंपरी : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने दो दिन पहले भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान स्वतंत्रतावीर सावरकर (Swatantrataveer Savarkar) की आलोचना (Criticism) की थी। राज्य में इसकी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है। बीजेपी (BJP), मनसे (MNS) और शिंदे समूह (Shinde Group) राहुल गांधी के खिलाफ आक्रामक हो गए हैं। बीजेपी की ओर से पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस पृष्ठभूमि के खिलाफ, पिंपरी-चिंचवड शहर बीजेपी युवा मोर्चा ने में राहुल गांधी के खिलाफ “जूते मारो आंदोलन” का आयोजन किया।

    पिंपरी-चिंचवड युवा मोर्चा के शहर अध्यक्ष संकेत चोंधे ने कहा कि उन्होंने स्वतंत्रता नायक सावरकर के बारे में अपमानजनक और झूठा मानहानिकारक इतिहास बताकर सावरकर और हिंदू प्रेमियों का अपमान किया है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ अभी महाराष्ट्र में है और यह यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र की यात्रा और अब जम्मू-कश्मीर जा रही है।

    आंदोलन में इन लोगों की मौजूदगी थी

    इस आंदोलन में बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव अनुप मोरे, प्रदेश सदस्य अजित कुलथे, शहर महासचिव दिनेश यादव, तेजस्विनी कदम, दिपक नागरगोजे, उपाध्यक्ष प्रसाद कास्पटे, राहुल खाडे, शिवराज लांडगे, सतिश नागरगोजे, प्रशांत बाराथे, पंकज शर्मा, जयदिप करपे, जयदेव ढोरे, सचिव प्रकाश चौधरी, मंगेश धाडगे, निलेश अष्टेकर, नम्रता माली, सारिका माली, मंडल अध्यक्ष सुमित घाटे, सनी बारणे, देविदास तांबे, शिरीष जेधे, विद्यार्थी संयोजक दिगंबर गुजर, सह संयोजक अनिकेत शेलार, सोशियल मिडीया संयोजक विक्रांत गंगावणे आदि पदाधिकारी शामिल थे।