शिरूर में अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर

    Loading

    पुणे: पीएमआरडीए (PMRDA)की ओर से अपने क्षेत्र में फिर एक बार अवैध निर्माणों (Illegal Constructions) पर कार्रवाई की गई है। इस बार शिरूर तहसील (Shirur Tehsil) में यह तोड़ू कार्रवाई की गई है।  16 जून को ग्राम रांजणगांव के गुट नं. 1111 और 1134 में कुछ अवैध निर्माण होने की खबर पीएमआरडी को प्राप्त हुई। इस जानकारी के आधार पर पीएमआरडीए के अवैध निर्माण निर्मूलन विभाग की ओर से तोड़ू कार्रवाई की गई। 

    इस समय 4 हजार 500 स्क्वेयर फीट और शिक्रापुर के गुट नं. 811 और 812 में 5 हजार 500 स्क्वेयर फीट का निर्माण कार्य तोड़ा गया। इस तरह से करीब 10 हजार स्क्वेयर फीट का निर्माण बुलडोजर के माध्यम से ढहाया गया। इस कार्रवाई के दौरान पीएमआरडीए के अधिकारी और पुलिस कर्मचारी तैनात थे।

    अब ढहाने का खर्च भी जुर्माने के तौर पर वसूला जाएगा

    पीएमआरडीए की सीमा क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह का अवैध निर्माण ना करें। अवैध निर्माण करने वालों का निर्माण तोड़ा तो जाएगा ही, लेकिन इसके अलावा निर्माणकर्ताओं से इसे ढहाने का खर्च भी जुर्माने के तौर पर वसूला जाएगा, ऐसे निर्देश अनधिकृत निर्माण विभाग के नियंत्रक और सह आयुक्त बन्सी गवली द्वारा दिए गए हैं।