Bus Accident

    Loading

    पुणे: मावल तालुका (Maval Taluka) में स्थित लोहगढ़ किले (Lohgarh Fort) में घूमने आए पेण के प्राइवेट क्लास के विद्यार्थियों की बस दुर्घटनाग्रस्त (Bus Accident) हो गई। वाहन चालक का बस को कंट्रोल नहीं कर पाने के कारण बस 40 फीट गहरी खाई में गिरी। इस घटना में तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी (Students Seriously Injured) हो गए।

    मिली जानकारी के अनुसार, मावल तालुका के लोहगढ़ पर्यटन के लिए काफी प्रसिद्ध है। यहां पर पेण से 80 से अधिक लोग बस से घूमने के लिए आए थे। इनमें 72 विद्यार्थी, चार शिक्षक और अन्य कर्मचारी थे। लोहगढ़ किले के पास स्थित दुधिवरे के पास बस खाई में गिर गई। जख्मी तीन लोगों को लोणावला के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराए जाने की जानकारी लोणावला ग्रामीण पुलिस ने दी है।

    घायलों का अस्पताल में चल रहा उपचार

    लोणावला और सोमाटणे के हॉस्पिटल में घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर लोणावला ग्रामीण पुलिस और मावल के शिवदुर्ग मित्र मंडल के लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला।