Corona recovery rate in Pune district is 95.72%
File Photo

Loading

पुणे. कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के संक्रमणकाल में पुणे जिले में मंगलवार को महामारी कोरोना के संक्रमितों का आंकड़ा तीन लाख 61 हजार 86 तक पहुंच गया है, जिसमें से 3 लाख 45 हजार 635 मरीज महामारी को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं। 

फिलहाल जिले के अस्पतालों में 6758 मरीजों इलाज जारी है। अब तक 8693 मरीजों की मौत दर्ज हुई है। जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.41 फीसदी दर्ज हुआ है, जबकि रिकवरी रेट 95.72 फीसदी रह गया है।

 संभाग में संक्रमितों की संख्या 5.61 लाख के पार

पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर) में मंगलवार को संक्रमितों की संख्या 5.61 लाख पार हो गई है। वहीं, 5.36 लाख से ज्यादा लोगों ने महामारी को मात दी है, जबकि कोरोना से मरनेवालों की संख्या 15 हजार पार कर गई है। संभाग में अब तक 32 लाख 69 हजार 622 लोगों की टेस्ट की गई है। उनमें से अब तक 5 लाख 61 हजार 171 संक्रमित पाए गए हैं। उनमें से 5 लाख 36 हजार 690 मरीजों ने महामारी को मात दी है। फिलहाल 8890 मरीजों का इलाज जारी है। जबकि अब तक 15 हजार 591 मरीजों की मौत दर्ज हुई है।

डेथ रेट 2.78 प्रतिशत

पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव (Divisional Commissioner Saurabh Rao) के अनुसार, पुणे संभाग  (Pune Division) में रिकवरी रेट (Recovery Rate) 95.64 और डेथ रेट (Death Rate)  2.78 फीसदी दर्ज हुआ है। संभाग में आज कुल 946 संक्रमित कोरोना मुक्त हुए हैं। इसमें पुणे जिले (Pune District) के 723, सातारा  (Satara) जिले के 60, सोलापुर (Solapur) जिले के 114, सांगली (Sangli) जिले के 37 और कोल्हापुर  (Kolhapur) जिले के 12 मरीज शामिल हैं। वहीं गत 24 घंटे के भीतर महामारी के 454 नए मरीज मिले हैं। अकेले पुणे जिले के 328 मरीजों के अलावा सातारा में 38, सोलापुर में 50, सांगली में 27 और कोल्हापुर जिले में 11 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।

  • सातारा जिले में आज संक्रमितों का आंकड़ा 54 हजार 138 हो गया है। इसमें से 51 हजार 584 मरीज इलाज के बाद घर लौट गए हैं, जबकि 1756 मरीजों की मौत हो गई है। फिलहाल 798 मरीजों का इलाज जारी है।
  • सोलापुर जिले में मरीजों की संख्या आज 48 हजार 924 हो गई है। इसमें से 46 हजार 127 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है, जबकि 1713 की मौत हो चुकी है। जिले के अस्पतालों में फिलहाल 1084 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है।
  • सांगली जिले में आज संक्रमितों का आंकड़ा 47 हजार 532 हो गया है। इसमें से 45 हजार 625 मरीज स्वस्थ हो चूके हैं, जबकि 1728 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिले में अभी 179 मरीजों का इलाज जारी है।
  • कोल्हापुर में 49 हजार 491 संक्रमितों में 1701 मरीजों की मौत हो चुकी है। यहां अब तक 47 हजार 719 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं। फिलहाल 71 मरीजों का इलाज चल रहा है।