fake sms

    Loading

    पुणे: इस समय महावितरण (Mahavitaran) के ग्राहकों (Customers) को विभिन्न तरह के फर्जी एसएमएस (Fake SMS) आ रहे हैं, लेकिन इन एसएमएस (SMS) को पुख्ता करने से पहले प्रतिसाद ना दें और संभावित धोखाधड़ी (Fraud) से बचें, ऐसा आवाहन महावितरण की ओर से किया गया है।

    इस संदर्भ में जारी विज्ञप्ति में महावितरण ने कहा है कि कई लोगों को आज आपका पिछले महीने का बिजली बिल अपडेट नहीं है, जिससे आज रात आपकी बिजली बाधित होगी। ऐसा ना हों, इसके लिए जल्द नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें, ऐसे एसएमएस आ रहे हैं। जनवरी महीने में भी इस तरह के एसएमएस लोगों को आए थे।

    ऐसे मैसेज नहीं भेजता महावितरण

    महावितरण की ओर से किसी भी ग्राहक को इस तरह के मैसेज नहीं भेजे जाते, जिसमें कि किसी व्यक्तिगत नंबर पर जानकारी भेजने को कहा जाता है। इस तरह के मैसेज से ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी हो सकती है। इसलिए इस तरह के एसएमएस को किसी तरह का कोई प्रतिसाद ना दें और बिजली बिल भरने के लिए अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर महावितरण की ओर से आई लिंक के माध्यम से ही अदा करें, ऐसा आवाहन महावितरण की ओर से किया गया है।