Jobs

    Loading

    पिंपरी: बीजेपी विधायक लक्ष्मण जगताप (BJP MLA Laxman Jagtap),  प्रतिभा महिला प्रतिष्ठान, राज्य कौशल-रोजगार-उद्यमिता-नाविन्यता विभाग, कौशल्य विकास रोजगार उद्यमिता विभागीय आयुक्तालय के संयुक्त तत्वावधान में पिंपरी-चिंचवड के नवी सांगवी में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय विभागीय रोजगार मेला (Employment Fair) में 1,100 से ज्यादा युवाओं को ‘ऑन द स्पॉट’ नौकरी (On the Spot Jobs) मिली। इस मेले में 51 दिव्यांगों को भी नौकरी उपलब्ध हुई। उनके लिए यहां अलग कक्ष बनाया गया था, जिसमें 84 दिव्यांगों ने रजिस्ट्रेशन किया था। 

    नवी सांगवी के द न्यू मिलेनियम इंग्लिश मीडियम स्कूल (The New Millennium English Medium School) में इस रोजगार मेला का आयोजन किया गया था। इसमें पुणे के साथ साथ कोल्हापुर और सातारा जिलों की औद्योगिक और अन्य सेवा क्षेत्र की निजी कुल 51 कंपनियों में 8,000 रिक्त सीटों की भर्ती की जानी थी। इस मेले में नौकरी के लिए करीबन 6 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया था। प्रत्येक कंपनी के स्टॉल पर संबंधित अधिकारियों ने सीधे इंटरव्यू लेकर कागजात जांचने के बाद योग्यता के अनुसार नियुक्ति पत्र बहाल किए। 

    1,100 से ज्यादा बेरोजगारों को नौकरी मिली

    इसमें आठवीं पास से लेकर डिप्लोमा, डिग्री वाले 1,100 से ज्यादा बेरोजगारों को नौकरी मिली और भी सैकड़ों लोगों को नौकरियां मिलनी है सम्बंधित कंपनियों से इसकी प्रक्रिया शुरू है। इस दौरान जगताप ने शहर में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए कौशल विकास केंद्र शुरू करने की घोषणा की।

    PCMC कमिश्नर ने किया उद्घाटन 

    पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका कमिश्नर शेखर सिंह और प्रतिभा महिला प्रतिष्ठान की संस्थापिका अश्विनी लक्ष्मण जगताप के हाथों इस रोजगार मेले का उद्घाटन किया गया और भाजपा के चिंचवड विधानसभा चुनाव प्रमुख और पूर्व नगरसेवक शंकर जगताप के हाथों नियुक्ति पत्र बांटे गए। इस मौके पर विधायक उमा खापरे, पूर्व महापौर माई ढोरे, कौशल विकास रोजगार उद्यमिता विभाग की उपायुक्त अनुपमा पवार, सहायक आयुक्त सागर मोहिते, पूर्व उपमहापौर नानी घुले, पूर्व सभागृह नेता नामदेव ढाके, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एकनाथ पवार, स्थायी समिति के पूर्व सभापति राजेंद्र राजापुरे, विलास मडिगेरी, प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष सदाशिव खाडे, पूर्व नगरसेविका सविता खुळे, अश्विनी चिंचवडे, उषा मुंढे, डॉ. गणेश अंबिके आदि उपस्थित थे।